Home » World Cancer Day: वर्ल्ड कैंसर डे पर गुरुकुल महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

World Cancer Day: वर्ल्ड कैंसर डे पर गुरुकुल महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

by Desk 1

World Cancer Day: गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़, की IQAC सेल एवं एनएसएस यूनिट द्वारा आज वर्ल्ड कैंसर डे पर मुद्रिका हेल्थकेयर द्वारा सर्वाइकल ऑफ ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता अभियान के अंतर्गत डॉ. दीपिका बैले, सीनियर कंसल्टेंट आशीर्वाद हॉस्पिटल का व्याख्यान हुआ। डॉ. बैले ने बहुत ही सहज तरीके से छात्राओं को इस रोग के लक्षण और रोकथाम की जानकारी दी।

प्राध्यापिकाओं और प्राचार्य की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ संपन्न :

World Cancer Day: छात्राओं ने डॉक्टर से इस रोग से संबंधित सवाल भी पूछे जिसका समाधान डॉ. बैले ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. आकांक्षा यादव,मुद्रिका हेल्थ केयर की फाउंडर और रोहित श्रीवास्तव, प्रिंसिपल कंसलटेंट के संयोजन में हुआ। महाविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापिकाओं और प्राचार्य उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रात्रि लहरी द्वारा किया गया।

You may also like