Friday, June 13, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरUCO Bank recruitment: लोकल बैंक ऑफिसर पदों की निकाली वैकेंसी, ऐसे करें...

UCO Bank recruitment: लोकल बैंक ऑफिसर पदों की निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

UCO Bank recruitment:  यूनाइटेड कॉम्बाइंड ऑफिसर्स (UCO) बैंक ने अपने संगठन में लोकल बैंक ऑफिसर के 250 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया UCO बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 है।

इन राज्यों में होगी भर्ती :

कुल 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, और विभिन्न राज्यों के लिए निम्नलिखित पदों का वितरण किया गया है:

गुजरात: 57 पद
महाराष्ट्र: 70 पद
असम: 30 पद
कर्नाटका: 35 पद
त्रिपुरा: 13 पद
सिक्किम: 6 पद
नागालैंड: 5 पद
मेघालय: 4 पद
केरल: 15 पद
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश: 10 पद
जम्मू और कश्मीर: 5 पद

योग्यता/आयु सीमा /आवेदन शुल्क:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट या डिग्री प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। उम्र सीमा 20 से 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। SC/ST/PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है, जबकि सामान्य और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन:

सबसे पहले UCO बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Apply Online” या “Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में, आवेदन सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!