पीएम सूर्य घर योजना: सोलर पैनल से मुफ्त बिजली भी और कमाई भी, बचत बिजली खरीदेगी सरकार, मिलेगा ₹2.60 प्रति यूनिट

पीएम सूर्य घर योजना
Share this

पीएम सूर्य घर योजना: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब आम उपभोक्ता न केवल अपने घर के लिए बिजली खुद बना सकते हैं, बल्कि सरकार को बेचकर अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर लगाए गए सोलर पैनलों से अगर आपकी बिजली खपत से ज्यादा उत्पादन होता है, तो राज्य सरकार की पावर कंपनी उसे ₹2.60 प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदेगी।

कैसे मिलेगा फायदा?

अगर किसी उपभोक्ता ने अपने घर पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है, तो औसतन महीने में 360 यूनिट तक बिजली तैयार हो सकती है। अब यदि आपकी मासिक खपत सिर्फ 200 यूनिट है, तो साल भर में 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली बच सकती है। इस बची हुई बिजली को राज्य की बिजली वितरण कंपनी ₹2.60 प्रति यूनिट के हिसाब से खरीद लेगी। भुगतान मार्च में सालाना आधार पर किया जाएगा।

पावर कंपनी की बिजली महंगी, आपकी बनी बिजली सस्ती

राज्य की पॉवर कंपनी से मिलने वाली बिजली की दरें उपभोक्ताओं को ₹5 प्रति यूनिट से अधिक पड़ती हैं, जिसमें टैरिफ, टैक्स, ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल होते हैं। ऐसे में सोलर से बिजली बनाकर आप न केवल बिल से बच सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम की लागत और सब्सिडी

3 किलोवाट के सोलर पैनल की कुल लागत लगभग ₹1.80 लाख है।

केंद्र सरकार देती है ₹78,000 की सब्सिडी।

राज्य सरकार देती है ₹30,000 की अतिरिक्त मदद।

यानी उपभोक्ता को अपनी जेब से सिर्फ ₹70-72 हजार खर्च करने पड़ते हैं।

1 किलोवाट से कितनी बिजली?

रोजाना उत्पादन: 4 यूनिट (औसतन)

महीने में: 120 यूनिट

3 किलोवाट से हर महीने: 360 यूनिट बिजली का उत्पादन

डिस्कॉम MD का बयान

वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने जानकारी दी कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली उत्पादन उनकी खपत से अधिक होगा, उन्हें सालाना आधार पर उसकी भरपाई ₹2.60 प्रति यूनिट के हिसाब से की जाएगी। इससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और उपभोक्ता को आर्थिक लाभ भी होगा।

Read More : 2025 में सबसे ज्यादा डिमांड वाली टॉप 10 स्किल्स | Career Growth के लिए Best Skills

Share this