PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये भेजे गए। सरकार इस योजना के जरिए किसानों को आर्थिक सहायता दे रही है, ताकि उनकी खेती-बाड़ी के खर्चों में मदद मिल सके।
किसानों को सालभर में 6,000 रुपये की मदद:
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालभर में 6,000 रुपये की मदद दी जाती है। यह राशि हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में जाती है। इस पैसे से किसान बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतों को पूरा कर पाते हैं।
पीएम का किसानों के नाम खास संदेश :
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर की जनसभा में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार उनकी समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार कृषि क्षेत्र को और मजबूत बनाने के लिए नई योजनाएं लाने पर काम कर रही है।