Home » NIBMG में प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट की निकली भर्ती, 67,000 प्रतिमाह वेतन…
NIBMG में प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट की निकली भर्ती

NIBMG में प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट की निकली भर्ती, 67,000 प्रतिमाह वेतन…

by Desk 1

राष्ट्रीय जैवचिकित्सा जीनोमिक्स संस्थान (NIBMG) ने वर्ष 2026 के लिए प्रोजेक्ट आधारित भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत रिसर्च साइंटिस्ट-II के एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। रिसर्च और जीनोमिक्स के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है।

ऑनलाइन फॉर्म नहीं, ई-मेल से भेजना होगा सीवी

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना अपडेटेड CV ई-मेल के माध्यम से भेजना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपना सीवी amaitra.nibmg@gmail.com
पर भेज सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें

रिसर्च साइंटिस्ट-II पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होना अनिवार्य है— संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post Graduate) डिग्री के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव, या पीएचडी डिग्री, या 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 3 वर्ष का कार्य अनुभव। शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Microsoft Teams पर होगा ऑनलाइन इंटरव्यू

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों का ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह इंटरव्यू Microsoft Teams प्लेटफॉर्म के माध्यम से होगा।
इंटरव्यू की तिथि और समय की जानकारी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए दी जाएगी।

₹67,000 मासिक वेतन, संविदा पर होगी नियुक्ति

इस पद पर चयनित उम्मीदवार को ₹67,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, साथ ही 10 प्रतिशत HRA भी प्रदान किया जाएगा।
नियुक्ति संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) आधार पर होगी, जिसकी प्रारंभिक अवधि 1 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार के प्रदर्शन और प्रोजेक्ट की आवश्यकता के अनुसार इस अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है।

You may also like