रायपुर। राजधानी रायपुर से आगामी चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा. 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे.
अरुण साव ने दिया बड़ा बयान :
मंत्री अरुण साव ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया और महापौर के चुनाव के लिए 7 तारीख निर्धारित की गई है। जैसे ही आरक्षण प्रक्रिया पूरी होगी, इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेज दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि हमने नई व्यवस्था लागू की है, जिसमें कई नियमों में बदलाव किए गए हैं और कानून में संशोधन कर व्यवस्था की है.
परीक्षाओं से पहले चुनाव ख़त्म:
उन्होंने बताया कि हर तीन महीने में मतदाता सूची बनाने का निर्णय लिया है, जिससे छूटे हुए नाम को जोड़ा जा सके. तेज गति से हम चुनाव की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं. बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू हो रही है. निश्चित रूप से परीक्षाओं से पहले हम चुनाव करा लेंगे, ऐसी हमें पूरी उम्मीद है.