Home » ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रचा इतिहास: 809 करोड़ की शानदार कमाई, 2025 की नंबर-1 भारतीय फिल्म बनी
कांतारा चैप्टर 1

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रचा इतिहास: 809 करोड़ की शानदार कमाई, 2025 की नंबर-1 भारतीय फिल्म बनी

by Desk 1

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह फिल्म न केवल दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, बल्कि कमाई के मामले में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 809 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

 ‘छावा’ को पीछे छोड़ा

पहले यह रिकॉर्ड महेश मांजरेकर की ‘छावा’ के नाम था, जिसने 807 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इस आंकड़े को पार करते हुए इतिहास रच दिया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस होमबाले फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा की।

तीसरे हफ्ते में भी बरकरार रफ्तार

फिल्म ने पहले दो हफ्तों में ही 717 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। तीसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार कम नहीं हुई। भारत में तीसरे वीकेंड पर 38 करोड़ रुपये नेट कमाए गए, जबकि बाकी दुनिया में 92 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ। कुल मिलाकर फिल्म की कमाई अब 809 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट

2025 की टॉप-5 कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में:

कांतारा चैप्टर 1 – ₹809 करोड़

छावा – ₹807 करोड़

सैयारा – ₹576 करोड़

कूली – ₹500 करोड़

वार 2 – ₹365 करोड़

अब तक किसी भी भारतीय फिल्म ने इस साल 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छुआ है।

दर्शकों को भा गया एक्शन और इमोशन

‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया अहम भूमिकाओं में हैं। इसकी शानदार सिनेमैटोग्राफी, लोककथाओं से जुड़ी कहानी और दमदार एक्शन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

 

You may also like