रायपुर: साल 2025 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है। महज़ साढ़े तीन महीनों में सोना करीब 20,000 रुपए महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोने का दाम 78,400 रुपए था, जो अब बढ़कर 98,300 रुपए पहुंच गया है। यदि इसी रफ्तार से बढ़ोतरी जारी रही, तो अगले कुछ दिनों में सोना एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकता है।
यह तेजी अब तक की सबसे तेज़ वृद्धि मानी जा रही है। साल 2023 में पूरे 12 महीनों में सोने की कीमत में लगभग 19,300 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस साल केवल 3.5 महीनों में ही यह आंकड़ा पार हो चुका है।
कीमतों में लगातार उछाल – महीने दर महीने सोने का सफर
1 जनवरी 2025: ₹79,000
7 जनवरी: ₹80,000
31 जनवरी: ₹84,150
फरवरी अंत: ₹89,000
मार्च अंत: ₹93,000+
अप्रैल 19: ₹98,300
मार्च के अंत से लेकर अप्रैल तक दामों में जबरदस्त उछाल देखा गया है।
पिछले पांच सालों में 1 जनवरी और 31 दिसंबर को सोने के दाम (₹ प्रति 10 ग्राम)
निवेश में भारी इजाफा – रोजाना 30 करोड़ सोने में निवेश:
छत्तीसगढ़ में हर दिन लगभग 50 करोड़ रुपए का सोना-चांदी कारोबार होता है। इसमें से पहले तक सोने में औसतन 20 करोड़ और चांदी में 5 करोड़ का निवेश होता था। लेकिन अब सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल के कारण निवेश भी बढ़ गया है – अब रोजाना 30 करोड़ रुपए सोने में निवेश हो रहा है, जबकि चांदी में भी निवेश बढ़कर 5 करोड़ से अधिक हो गया है।
सोना बना निवेशकों की पहली पसंद:
पिछले साल की तरह इस साल भी सोना निवेशकों को सबसे ज़्यादा आकर्षित कर रहा है। 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक ही सोना 82,200 रुपए तक पहुंच गया था, और साल के अंत में 78,400 रुपए पर बंद हुआ। मगर 2025 में शुरुआती महीनों में ही सोना रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच चुका है।