Home » Breaking News: आबकारी घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, सुबह 11 बजे से हो रही थी ED दफ्तर में पूछताछ

Breaking News: आबकारी घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार, सुबह 11 बजे से हो रही थी ED दफ्तर में पूछताछ

by Desk 1

रायपुर : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी अधिकारियों ने कवासी लखमा को आज तीसरी बार पूछताछ के लिए सीए के साथ ED दफ्तर किया तलब था, लेकिन कवासी लखमा सीए को लेकर नहीं गए. कवासी लखमा से सुबह 11 बजे से पूछताछ की जा रही थी.
जिसके बाद अब कवासी लखमा को ईडी ने आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके बेटे हरीश लखमा को ED की टीम ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में हलचल बढ़ गई है.

आज पूछताछ के लिए जाने से पहले कवासी ने दिया था ये बयान:

आज तीसरी बार पूछताछ के लिए ED ऑफिस जाते समय लखमा ने कहा था कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था, इसलिए आया हूं. देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा. ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा और उनका सम्मान करुंगा.

You may also like