Sunday, June 22, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरESIC Recruitment : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में भर्ती, 1 लाख+ सैलरी...

ESIC Recruitment : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में भर्ती, 1 लाख+ सैलरी का सुनहरा मौका

ESIC Recruitment : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद ने 200 पदों पर आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल विभागों में स्पेशलिस्ट समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु , वेतन , संबंधित सभी जानकारी :

ESIC Recruitment :एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के तहत, संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री या डिप्लोमा, 3 साल का अनुभव या 5 साल का पोस्ट डिप्लोमा अनुभव अनिवार्य है। चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एनएच – 3, एनआईटी, फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 67 वर्ष निर्धारित की गई है। पद के अनुसार, 67,700 से लेकर 1,37,837 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!