नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। दीपिका को देश की पहली ‘मेंटल हेल्थ एम्बेसडर’ के रूप में नियुक्त किया गया है। यह कदम केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने और सामाजिक सोच में बदलाव लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ेगा संवाद
सरकार ने यह जिम्मेदारी दीपिका को इसलिए दी है क्योंकि वह लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने 2015 में ‘Live Love Laugh’ नाम से एक फाउंडेशन की शुरुआत की थी, जो डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर जागरूकता फैलाता है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “दीपिका पादुकोण जैसी प्रभावशाली हस्ती के साथ साझेदारी से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े टैबू को तोड़ने और जागरूकता बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी। यह मानसिक स्वास्थ्य को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
दीपिका पादुकोण ने जताई खुशी
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपिका ने कहा, “भारत की पहली मेंटल हेल्थ एम्बेसडर के रूप में यह जिम्मेदारी पाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई अहम पहल की हैं। मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर सकारात्मक बदलाव लाना चाहती हूं।”
सरकारी कार्यक्रमों से जुड़ेंगी दीपिका
दीपिका अब सरकार के Tele-MANAS जैसे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। वह रणनीति निर्माण में भी मंत्रालय का सहयोग करेंगी ताकि देश के हर कोने में मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें।
दीपिका ने यह भी कहा कि जब उन्होंने Live Love Laugh फाउंडेशन की शुरुआत की थी, तो मकसद सिर्फ एक था — “लोगों को यह एहसास कराना कि वे अकेले नहीं हैं और मदद मांगना कमजोरी नहीं, बल्कि हिम्मत की बात है।”

