रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज शनिवार से दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर जाएंगे। आज दोपहर 1 बजे सरगुजा के लखनपुर लिए रवाना होंगे। सीएम लखनपुर में वंदे मातरम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दरअसल, वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत की रचना के 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लखनपुर के हाई स्कूल मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया जाएगा।
मां महामाया की दर्शन कर सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम :
सीएम साय अंबिकापुर में मां महामाया की पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके बाद सीएम अंबिकापुर सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, 76 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में किया जाएगा। यहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे।