Home » सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय, पांच संभागीय मुख्यालयों में लगेगी लौह पुरुष की भव्य प्रतिमा

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय, पांच संभागीय मुख्यालयों में लगेगी लौह पुरुष की भव्य प्रतिमा

by Desk 1

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। प्रदेश के सभी पांच संभागीय मुख्यालय — रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। यह पहल राज्य में एकता, राष्ट्रभक्ति और सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करने के उद्देश्य से की जा रही है।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई घोषणा

इस निर्णय की औपचारिक घोषणा उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में की। घोषणा के तुरंत बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी पांच नगर निगमों को 50-50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इस तरह कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपये की प्राविधिक मंजूरी जारी की गई है।

पांचों नगर निगमों को मिला समान बजट

रायपुर नगर निगम – 50 लाख रुपए

दुर्ग नगर निगम – 50 लाख रुपए

बिलासपुर नगर निगम – 50 लाख रुपए

जगदलपुर नगर निगम – 50 लाख रुपए

अंबिकापुर नगर निगम – 50 लाख रुपए

You may also like