Sunday, June 22, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeजॉबNMDC में निकली बंपर भर्ती: आवेदन की अंतिम तारीख 14 जून

NMDC में निकली बंपर भर्ती: आवेदन की अंतिम तारीख 14 जून

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन और अन्य तकनीकी तथा गैर-तकनीकी पदों पर लगभग 1000 पदों के लिए भर्ती निकाली है। ये भर्ती छत्तीसगढ़ के किरंदुल और बचेली, साथ ही कर्नाटक के डोनीमलाई खदानों के लिए की जा रही हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता:
बी.एससी., ITI या डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा और छूट:

सरकारी नियमों के अनुसार, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC वर्ग को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट मिलेगी। साथ ही, PwBD, भूतपूर्व सैनिक और खिलाड़ी वर्ग को भी छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:

पहली चरण में OMR या CBT आधारित परीक्षा होगी, जो 100 अंकों की होगी और मेरिट सूची के आधार पर चयन होगा।

दूसरी चरण में शारीरिक दक्षता या ट्रेड टेस्ट होगा, जो क्वालीफाइंग नेचर का होगा, इसके अंक मेरिट में शामिल नहीं होंगे।
अंतिम चयन केवल CBT परीक्षा के अंक के आधार पर होगा।

आवेदन प्रक्रिया:

आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाएं।

“Careers” सेक्शन में भर्ती का लिंक खोजें।

ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!