Home » बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा: 29 मई को एग्जाम , प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा: 29 मई को एग्जाम , प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध

by Desk 1

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुधवार, 29 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का समय और निर्देश:

परीक्षा का समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक

रिपोर्टिंग समय: परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले उपस्थित होना अनिवार्य है।

जरूरी दस्तावेज:

एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होगा। किसी भी अभ्यर्थी को डाक या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

इनमें से कोई एक दस्तावेज मान्य होगा:

आधार कार्ड

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)

ड्राइविंग लाइसेंस

पासपोर्ट

शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

ध्यान दें: पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

संपर्क करें:

किसी भी समस्या या अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: हेल्पलाइन नंबर: 0771-2972780, मोबाइल नंबर: +91 8269801982

You may also like