Home » ECINET में मतदाताओं और अधिकारियों को मिलेंगी सभी सेवाएं एक जगह

ECINET में मतदाताओं और अधिकारियों को मिलेंगी सभी सेवाएं एक जगह

by Desk 1

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही ECINET नामक एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है, जिसका विकास अंतिम चरण में है। यह प्लेटफॉर्म आयोग के 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशन को एक ही मंच पर जोड़ेगा, जिससे मतदाताओं, निर्वाचन अधिकारियों, राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों को सुविधाजनक, सुरक्षित और पारदर्शी सेवाएं मिल सकेंगी।

सभी चुनावी सेवाएं एक प्लेटफॉर्म पर:

ECINET का लक्ष्य है कि चुनाव से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हों और उपयोगकर्ता को अलग-अलग एप्लिकेशन पर निर्भर न रहना पड़े। इसमें Voter Helpline, VIGIL, Suvidha 2.0 जैसे प्रमुख ऐप्स को सम्मिलित किया जाएगा। केवल अधिकृत अधिकारी ही डेटा प्रविष्ट कर सकेंगे और सभी प्रक्रियाएं विधि सम्मत नियमों के अनुसार होंगी।

करोड़ों लोगों को होगा लाभ:

इस डिजिटल पहल की रूपरेखा मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने मार्च 2025 में आयोजित सीईओ सम्मेलन में प्रस्तुत की थी। ECINET से लगभग 100 करोड़ मतदाताओं और लाखों चुनाव कार्मिकों को एक सुव्यवस्थित और डिजिटल सेवा प्रणाली का लाभ मिलेगा।

You may also like