रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के आसमान में भारतीय वायुसेना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम के प्रदर्शन को स्वीकृति दे दी है। इस स्वीकृति के बाद अब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान रायपुर के आसमान में हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाएंगे।