Home » Acharya Satyendra Das को सरयू में दी गई जल समाधि, बैंड-बाजे के साथ निकली अंतिम यात्रा

Acharya Satyendra Das को सरयू में दी गई जल समाधि, बैंड-बाजे के साथ निकली अंतिम यात्रा

by Desk 1

Acharya Satyendra Das : उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 12 फरवरी, बुधवार को निधन हो गया। 80 वर्षीय सत्येंद्र दास ने लखनऊ के PGI अस्पताल में अंतिम सांस ली। 13 फरवरी, गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर पालकी में रखा गया और लता मंगेशकर चौक से होते हुए सरयू घाट तक लाया गया। इसके बाद संत तुलसीदास घाट पर उन्हें जल समाधि दी गई।

अंतिम दर्शन करने पहुंचे भक्त:

Acharya Satyendra Das : आचार्य का पार्थिव शरीर अयोध्या लाया गया था, जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आ रहे हैं। गुरुवार सुबह, राज्यमंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और अन्य भाजपा नेता, संत समाज के सदस्य भी पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

You may also like