Home » Bastar Olympics: 11 से शुरू होंगे बस्तर संभाग स्तरीय ओलंपिक, समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह
Bastar Olympics

Bastar Olympics: 11 से शुरू होंगे बस्तर संभाग स्तरीय ओलंपिक, समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

by Desk 1

Bastar Olympics: नक्सल प्रभावित बस्तर में इस बार खेलों की नई ऊर्जा देखने को मिलेगी, जहां 11 दिसंबर से संभाग स्तरीय ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें कुल 3500 चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। खास बात यह है कि इनमें 500 नक्सल पीड़ित और 500 सरेंडर नक्सली खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस बड़े आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और खेल विभाग दोनों ही पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। खेलों का यह महाआयोजन युवाओं की प्रतिभा निखारने के साथ-साथ बस्तर में शांति और सकारात्मक माहौल स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन 13 दिसंबर को होगा, जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना तय माना जा रहा है। उनके आगमन से इस आयोजन का महत्व और बढ़ जाएगा तथा खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा होगा। अनुमान है कि समापन समारोह में बड़ी संख्या में बस्तर संभाग के युवा और खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

खेलों के माध्यम से नई दिशा

ओलंपिक प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेलों के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना है। फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल और अन्य पारंपरिक खेलों को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। बड़े पैमाने पर हो रहा यह आयोजन बस्तर को खेलों का नया केंद्र बनाने की क्षमता रखता है।

You may also like