Tuesday, April 29, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeदेशPM मोदी का धनतेरस तोहफा: 70 पार बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना...

PM मोदी का धनतेरस तोहफा: 70 पार बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना लॉन्च; एयर एंबुलेंस ‘संजीवनी’ की शुरुआत

धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 12,850 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIMS) से आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 18 राज्यों में नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाना है।

5 लाख रुपये तक का मिलेगा मुफ्त इलाज :

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (PM-JAY) के दायरे को बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जो इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं। इस कदम का उद्देश्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करना और उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। मोदी ने कहा कि सरकार की यह योजना हर भारतीय के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एयर एंबुलेंस सेवा ‘संजीवनी’ का किया शुभारंभ :

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा ‘संजीवनी’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह एयर एंबुलेंस दूरदराज के क्षेत्रों में तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाने में मददगार होगी। मोदी ने आगे बताया, “संजीवनी के जरिए देश के सुदूर इलाकों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।” इस पहल से स्वास्थ्य सुविधाओं को हर कोने तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

 

 

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!