रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की संविदा पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।
इन चिकित्सकों की तैनाती राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में की जा रही है, जिससे दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।
नवीन नियुक्तियाँ और स्थान:
डॉ. पियुष देवांगन व डॉ. विवेक सिंह – जिला अस्पताल, बालोद
डॉ. अर्पित यादव – जिला अस्पताल, कबीरधाम
डॉ. शशिकांत कुमार – जिला अस्पताल, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
डॉ. संजय कुमार अग्रवाल – CHC, सरायपाली (जिला महासमुंद)
डॉ. घनश्याम गंगवानी व डॉ. प्रियंका जोशी – CHC, सरगांव (जिला मुंगेली)
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये नियुक्तियाँ राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास हैं। इससे गंभीर मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
अन्य पदों पर संविदा नियुक्तियाँ :
जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक NHM के तहत राज्य में कुल 88 विशेषज्ञ डॉक्टर, 432 चिकित्सा अधिकारी, 344 स्टाफ नर्स, 87 ANM, 75 लैब टेक्नीशियन, 279 CHO और 878 अन्य पदों पर संविदा नियुक्तियाँ की गई हैं।