Home » 38वां राष्ट्रीय खेल : छत्तीसगढ़ के विवेक सिंह ने जीता दूसरा गोल्ड मैडल, कल मिशा सिंधु ने भी जीता था पहला स्वर्ण पदक

38वां राष्ट्रीय खेल : छत्तीसगढ़ के विवेक सिंह ने जीता दूसरा गोल्ड मैडल, कल मिशा सिंधु ने भी जीता था पहला स्वर्ण पदक

by Desk 1

रायपुर : 38वां राष्ट्रीय खेल : उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों मेें छत्तीसगढ़ ने दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है, बुधवार को कलरीपायतु खेल में छत्तीसगढ़ की मिशा सिंधु ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर, पहला गोल्ड मैडल हासिल की इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ ने दूसरा गोल्ड मैडल भी जीत लिया है. कोरबा के विवेक सिंह ने हाई किक इवेंट में 8.9 फ़ीट की ऊँचाई पर किक कर शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया है.

इसके पहले कोरबा की मिशा सिंधु ने जीता था गोल्ड मैडल:

38वां राष्ट्रीय खेल :  इसके पहले बुधवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों में कलरीपायतु खेल में छत्तीसगढ़ की मिशा सिंधु ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। कोरबा की मिशा सिंधु ने महिला फाइट इवेंट (40-60किग्रा) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का खाता खोल दिया था। आपको बता दें, मिशा ने 37 वें राष्ट्रीय खेल गोवा में भी स्वर्ण पदक जीता था।

You may also like