Saturday, September 6, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
Homeछत्तीसगढ़Teachers' Day 2025: पारस इंस्टीट्यूट में हर्ष और सम्मान के साथ मनाया...

Teachers’ Day 2025: पारस इंस्टीट्यूट में हर्ष और सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Teachers’ Day 2025: रायपुर: “गुरु के बिना न ज्ञान संभव है, न सम्मान।” इसी सोच के साथ भाठागांव स्थित पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में इस साल शिक्षक दिवस बहुत ही सम्मान और खुशी के माहौल में मनाया गया। खास बात यह रही कि संस्था की भाठागांव और अमलेश्वर दोनों शाखाओं के बच्चों ने मिलकर अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और यह दिखाया कि गुरु और शिष्य का रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत और जरूरी है जितना पहले था।

बच्चों ने दिल से किया शिक्षकों का स्वागत:

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने अपने शिक्षकों के स्वागत से की। बच्चों ने गीत, कविता, नृत्य और नाटक जैसी सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर अपने गुरुओं के प्रति आभार जताया।इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को गिफ्ट और स्मृति-चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया। शिक्षकों के लिए यह एक भावुक पल था। कई शिक्षक बच्चों के प्यार से भावुक हो उठे और उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए।

निदेशकों ने बच्चों को सराहा

इस मौके पर संस्था की निदेशक कविता कुम्भज, सह-निदेशक मुलचंद कश्यप, और अमलेश्वर शाखा के निदेशक राहुल कुम्भज भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों की मेहनत और प्यार को सराहते हुए कहा: “शिक्षक दिवस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, यह हमें याद दिलाने का दिन है कि शिक्षक ही समाज और देश को मजबूत बनाते हैं।”

सभी शिक्षकों का हुआ सम्मान

भाठागांव और अमलेश्वर दोनों ब्रांच के सभी शिक्षकों को बच्चों ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। रानी सिंह, काजल, अदिति, भूषण, अतुल सिंह, गीता, पूजा और राधिका मैडम जैसे शिक्षकों को बच्चों ने खासतौर पर धन्यवाद कहा।

शिक्षकों की अहमियत को बच्चों ने समझाया

बच्चों ने कहा कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि हमें जिंदगी के अच्छे संस्कार, अनुशासन और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं। “अगर शिक्षक न हों, तो हम सही रास्ता ही नहीं चुन पाएंगे।”

बच्चों के वादे और प्यार भरे शब्द

बच्चों ने कहा कि: “हमारे शिक्षक हमारे जीवन के असली हीरो हैं। वे हमें सिर्फ ज्ञान नहीं, बल्कि अच्छे इंसान बनना भी सिखाते हैं। हम वादा करते हैं कि हम उनके बताए रास्ते पर चलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।”

खुशियों से भरा दिन, यादगार बना समारोह

पूरे कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों के बीच का प्यार, सम्मान और आत्मीयता साफ नजर आ रहा था। अंत में फोटो सेशन और मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!