रायपुर : राजधानी रायपुर के खेल संचालनालय परिसर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव-2025 में प्रदेशभर से आए युवाओं को अपनी कला, संस्कृति और रचनात्मकता के प्रदर्शन का अद्वितीय मंच प्रदान किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव में राज्यभर के 3500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
महोत्सव में 13 विधाओं में प्रतियोगिताएं की गईं आयोजित:
राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सहभागिता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महोत्सव में 13 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। युवा महोत्सव में सांस्कृतिक विधा में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, लाईफ स्किल विधा में कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, युवा कृति विधा में विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, अन्य विधा में रॉकबैंड को शामिल किया गया था।
राज्यपाल रमेन डेका के हाथों विभिन्न विधाओं के विजेता हुए सम्मानित:
राज्य युवा महोत्सव के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न विधाओं में विजेता प्रतिभागियों और दल को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाया। युवा महोत्सव में शामिल 13 विधाओं में विज्ञान मेला (व्यक्तिगत) में प्रथम स्थान सूरजपुर जिला के अविनाश, द्वितीय स्थान सक्ती जिला के तुषार पटेल तथा तृतीय स्थान रायगढ़ जिला की श्रुति कुमारी ने हासिल किया। चित्रकला में प्रथम स्थान महासमुंद जिला के रितिक पहरिया, द्वितीय स्थान धमतरी जिला के अवध राम कुंवर तथा तृतीय स्थान बेमेतरा जिला के घनश्याम दास ने प्राप्त किया। इसी प्रकार तात्कालिक भाषण (वक्तृत्व कला) में प्रथम स्थान राजनांदगांव जिला के नावेश चन्द्र, द्वितीय स्थान महासमुंद जिला के भैरव प्रसाद पाल तथा तृतीय स्थान सूरजपुर जिला की प्रीति सिंह को प्राप्त हुआ।