Saturday, April 26, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरRRC Apprentices: रेलवे में 1100 से अधिक अपरेंटिस के पदों पर निकली...

RRC Apprentices: रेलवे में 1100 से अधिक अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

RRC Apprentices: उत्तर पूर्व रेलवे (NER), गोरखपुर ने विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस (Apprentices) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1104 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती:

यांत्रिक कार्यशाला गोरखपुर – 411 पद
सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट – 63 पद
ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट – 35 पद
यांत्रिक कार्यशाला इज्जतनगर – 151 पद
डीजल शेड इज्जतनगर – 60 पद
कैरिज एवं वैगन इज्जतनगर – 64 पद
कैरिज एवं वैगन लखनऊ जंक्शन – 155 पद
डीजल शेड गोंडा – 23 पद
कैरिज एवं वैगन वाराणसी – 75 पद

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:

RRC Apprentices: उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए।, उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की छूट है, अर्थात इन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!