Home » राज साहू का नया गीत रिलीज: ‘सच के दिया में सच के पुजारी’ ने जीता दिल
राज साहू का नया गीत रिलीज

राज साहू का नया गीत रिलीज: ‘सच के दिया में सच के पुजारी’ ने जीता दिल

by Desk 1

रायपुर: छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत की मिठास और मया प्रीत की खुशबू से सजा एक और शानदार गीत “सच के दिया में सच के पुजारी” अब दर्शकों के बीच आ चुका है। गुरु घासीदास जयंती से ठीक एक दिन पहले, 17 दिसंबर को यह प्रमोशनल सॉन्ग फिल्म जोहर छत्तीसगढ़-2 के तहत रिलीज किया गया।

पहली बार राज साहू की आवाज में सुनाई दिया गीत

इस गीत की खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज साहू ने इसमें न सिर्फ अभिनय किया है, बल्कि पहली बार अपनी सुमधुर आवाज में गाने को खुद गाया भी है। उनकी आवाज और भावनात्मक प्रस्तुति ने गीत को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

गीत, संगीत और कोरियोग्राफी की दमदार टीम

गीत के बोल देवेंद्र जांगड़े ने लिखे हैं, जबकि इसे संगीत से सजाया है सूरज महानंद ने, जिन्होंने अपनी नई संबलपुरी धुन से गीत को अलग पहचान दी है। वहीं एनटीआर नंदू टांडी ने शानदार कोरियोग्राफी के जरिए गीत को जीवंत बना दिया है।

तकनीकी टीम और अखाड़ा दल का शानदार योगदान

इस गीत में डीओपी: रविकांत साहू, एडिटर: अभिजीत भारती, मेकअप: अंजू उड़ने, डांस ग्रुप: कामदेव एंड ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी अखाड़ा टीम बिरगांव के जग्गा गुरु जी और उनकी टीम ने पूरे जोश के साथ गीत में सहभागिता निभाई है।

लोकसंस्कृति, प्रेम और अपनत्व की अनुभूति

गीत के हर बोल श्रोताओं को छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत की मिठास में सराबोर कर देते हैं। आकर्षक वीडियो प्रस्तुति, सशक्त अभिनय और भावनात्मक संगीत इस गीत को और भी खास बनाते हैं। यह गीत प्रेम, अपनत्व और सामाजिक मूल्यों की गहरी अनुभूति कराता है।

राज साहू की अपील

सुपरस्टार राज साहू ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे जोहर एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर जाकर इस गीत को जरूर देखें, सुनें और पूरे छत्तीसगढ़ में साझा करें। साथ ही चैनल को सब्सक्राइब कर, गीत पसंद आने पर अपने सुंदर-सुंदर कमेंट्स और आशीर्वाद जरूर दें।

 

You may also like