Home » रेलवे यात्रा पर बढ़ा खर्च, आज से लागू हुई नई किराया दरें…
रेलवे यात्रा पर बढ़ा खर्च

रेलवे यात्रा पर बढ़ा खर्च, आज से लागू हुई नई किराया दरें…

by Desk 1

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज से यात्रा थोड़ी महंगी हो गई है। रेल मंत्रालय ने यात्री ट्रेनों के किराए में संशोधन करते हुए नई दरें लागू कर दी हैं। यह बढ़ोतरी खासतौर पर लंबी दूरी की यात्राओं पर लागू होगी, जबकि लोकल ट्रेनों और कम दूरी के सफर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

रेलवे के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने पर अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। इस फैसले से रेलवे को चालू वित्त वर्ष में लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2025 में यह दूसरी बार यात्री किराया बढ़ाया गया है।

मेल-एक्सप्रेस और एसी ट्रेनों पर भी असर

रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में भी बदलाव किया है।

नॉन-एसी और सभी एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

स्लीपर और फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी में गैर-उपनगरीय यात्रा पर 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।

उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर यात्रियों को लगभग 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

सेकंड क्लास ऑर्डिनरी में किराया ऐसे बढ़ेगा

215 किमी तक: कोई बढ़ोतरी नहीं

216–750 किमी: 5 रुपये अधिक

751–1250 किमी: 10 रुपये अधिक

1251–1750 किमी: 15 रुपये अधिक

1751–2250 किमी: 20 रुपये अधिक

लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्यों बढ़ाया गया किराया?

रेल मंत्रालय का कहना है कि बीते वर्षों में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है।

कर्मचारियों पर खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये

पेंशन व्यय लगभग 60 हजार करोड़ रुपये

कुल परिचालन लागत 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है

इन बढ़ते खर्चों को संतुलित करने के लिए रेलवे ने यात्री किराए में सीमित वृद्धि का फैसला लिया है। साथ ही माल ढुलाई और गैर-किराया राजस्व बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है।

किन ट्रेनों पर लागू होंगी नई दरें?

नई किराया दरें राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, दुरंतो, तेजस, हमसफर, गरीब रथ, अमृत भारत, जन शताब्दी, अंत्योदय, महामना, युवा एक्सप्रेस सहित सामान्य गैर-उपनगरीय ट्रेनों पर लागू होंगी।
हालांकि MEMU और DEMU सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है।

रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ोतरी केवल 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगी। इससे पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

You may also like