Homebound in Oscar: ‘होमबाउंड’ की ऑस्कर 2026 में एंट्री, भारत की ओर से ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ श्रेणी में किया गया नामित

Homebound in Oscar

Homebound in Oscar

Share this

Homebound in Oscar: फिल्ममेकर नीरज घायवान की नई फिल्म ‘होमबाउंड’ को आधिकारिक तौर पर 2026 के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ श्रेणी में नामित किया गया है। यह घोषणा शुक्रवार को की गई। खास बात यह है कि फिल्म अभी तक भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन उसे पहले ही काफी प्रशंसा मिल रही है।

फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेटवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ‘होमबाउंड’ का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है, जिन्होंने पहले फिल्म ‘मसान’ का निर्देशन किया था। यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को भारत में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

‘होमबाउंड’ को मिली अंतरराष्ट्रीय सराहना

फिल्म का पहला प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ, जहां दर्शकों ने इसे खड़े होकर लगभग 9 मिनट तक तालियों से सराहा। इसके अलावा, TIFF 2025 में भी इस फिल्म ने इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड में दूसरे रनर-अप का स्थान हासिल किया है।

फिल्म की कहानी और प्रोडक्शन

‘होमबाउंड’ का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म की कहानी भारत में व्याप्त जाति और धार्मिक पूर्वाग्रहों को दर्शाती है। इसमें दो दोस्तों की जिंदगी को दिखाया गया है, जो इन सामाजिक बाधाओं से जूझते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।

read  more : Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण को ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ के सीक्वल से हटाया गया, मेकर्स ने बताई ये वजह

Share this