नई दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के बीच लंदन में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है, जिसे ‘व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता’ (CETA) कहा जा रहा है। इस समझौते से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई मिलेगी। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि 99% भारतीय वस्तुओं के निर्यात पर शुल्क पूरी तरह से समाप्त कर दिए जाएंगे। साथ ही, ब्रिटिश उत्पाद जैसे कि व्हिस्की, कार, मेडिकल डिवाइस और फैशन आइटम्स भारत में अब पहले से सस्ते मिल सकेंगे।
कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती?
इस समझौते से भारत में निम्नलिखित ब्रिटिश उत्पादों की कीमतों में गिरावट आएगी:
-
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स
-
जूते और रेडीमेड कपड़े
-
स्कॉच व्हिस्की और जिन
-
मरीन प्रोडक्ट्स
-
स्टील और धातु
-
ज्वेलरी व फैशन एक्सेसरीज
-
सॉफ्ट ड्रिंक्स
-
मेडिकल डिवाइसेस और एयरोस्पेस उपकरण
कुछ चीजें होंगी महंगी भी
कुछ श्रेणियों में कीमतें बढ़ने की आशंका भी जताई गई है, खासकर निम्नलिखित वस्तुओं में:
-
कार और बाइक
-
ऑटोमोटिव पार्ट्स
-
कुछ प्रकार के स्टील
-
कृषि उत्पाद
व्हिस्की पर शुल्क में भारी कटौती
ब्रिटेन से आयातित स्कॉच व्हिस्की पर अब 150% की जगह केवल 75% शुल्क लगेगा, जिसे अगले 10 वर्षों में और घटाकर 40% तक लाया जाएगा। इससे ब्रिटेन को भारतीय बाज़ार में बेहतर प्रतिस्पर्धा का लाभ मिलेगा। वहीं, भारत से ब्रिटेन भेजे जाने वाले कपड़े, जूते और फल जैसे आधा से ज्यादा निर्यात शुल्क मुक्त हो जाएंगे।