Happy New Year 2026: रायपुर: नववर्ष 2026 के आगमन पर पूरे शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। लोगों ने अपनों के साथ मिलकर हंसी, मस्ती और मनोरंजन के पलों को यादगार बनाया। 31 दिसंबर की शाम से ही शहर के होटल, क्लब और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर पार्टी की धूम शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही। बड़ी संख्या में लोग दोस्तों और परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे।
डीजे नाइट और बॉलीवुड म्यूजिक ने बढ़ाया जोश
होटलों में आयोजित न्यू ईयर पार्टियों में कहीं डीजे नाइट ने माहौल को थिरकने पर मजबूर किया तो कहीं बॉलीवुड गानों पर लोग झूमते नजर आए। शहर के प्रमुख होटल्स ने शानदार सजावट, लाइटिंग और म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन को खास बना दिया। हर साल की तरह इस बार भी न्यू ईयर पार्टी को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
शानदार गाला डिनर के साथ मनोरंजन का भरपूर आनंद
होटल प्रबंधन ने कपल्स, फैमिली और बैचलर्स सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग थीम पर पार्टियों का आयोजन किया। लाइव म्यूजिक, डीजे और मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ-साथ लोगों के लिए लजीज गाला डिनर की भी खास व्यवस्था की गई। देर रात तक लोग नए साल की खुशी में डूबे रहे और पुराने साल को विदाई दी।
इन जगहों पर दिखा न्यू ईयर का खास रंग
एनएच-6 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित एक होटल में रात 8 बजे से डीजे नाइट और डिनर पार्टी ने लोगों को आकर्षित किया।
रिंग रोड-3 पिरदा क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए लोगों ने 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाया।
सेजबहार स्थित एक क्लब में भी डीजे म्यूजिक और डिनर के साथ नए साल का जोरदार स्वागत किया गया। शहर के अन्य होटल्स और रेस्टोरेंट्स में भी इसी तरह जश्न का माहौल रहा।
मंदिरों में भक्ति के साथ हुआ नए साल का आगाज
नए साल की मध्यरात्रि 12 बजे आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यता के अनुसार, नए साल की शुरुआत मां काली के दर्शन से करने पर सुख-समृद्धि बनी रहती है।
इसी तरह पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में भी विशेष सजावट के साथ भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर नववर्ष की मंगलकामनाएं कीं।
हाई-वोल्टेज पार्टियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
म्यूजिक, डांस और मनोरंजन से सजी न्यू ईयर पार्टियों में लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। हर कोई इस खास पल को जीने में जुटा रहा। लोग अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर नए साल की खुशियां साझा करते नजर आए।
कॉलोनियों में आतिशबाजी और केक कटिंग
जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, शहर की कॉलोनियों और घरों में केक काटकर, मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी के साथ 1 जनवरी 2026 का स्वागत किया गया। आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी और सड़कों पर “हैप्पी न्यू ईयर 2026” की गूंज सुनाई दी। पूरे शहर में जश्न और उल्लास का माहौल बना रहा।

