Saturday, April 26, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरSSC Recruitment 2025: अकाउंटेंट और अकाउंट्स ऑफिसर के लिए शानदार अवसर, जल्दी...

SSC Recruitment 2025: अकाउंटेंट और अकाउंट्स ऑफिसर के लिए शानदार अवसर, जल्दी आवेदन करें

SSC Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक्स-कैडर ग्रुप-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती अकाउंटेंट और अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में की जाएगी। SSC की यह भर्ती प्रक्रिया विभागीय चयन के आधार पर होगी, और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड:

अकाउंटेंट (समूह ‘बी’, गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी) SSC Recruitment 2025: उम्मीदवार को केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा (सीएससीएस) के उच्च श्रेणी लिपिक (यूडीसी) के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा पूरी करनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (ISTM) या इसके समकक्ष किसी संस्थान से नकद और लेखा कार्य में प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवार के पास नकद, लेखा और बजट कार्य में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। इन पदों के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष तय की गई है।

प्रतिमाह वेतन:

SSC Recruitment 2025: वेतन स्तर 5 पर 9300 से 34800 रुपए तक वेतन और 4200 रुपए का ग्रेड पे मिलेगा. वहीं वेतन स्तर 6 पर 9300 रुपए से 34800 रुपए तक वेतन और 4600 रुपए का ग्रेड पे मिलेगा.

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!