Home » रायपुर विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: आरोपी अब्दुल फिरनाज दुबई फरार, FIR दर्ज…
आरोपी अब्दुल फिरनाज

रायपुर विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: आरोपी अब्दुल फिरनाज दुबई फरार, FIR दर्ज…

by Desk 1

रायपुर: राजधानी रायपुर में विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में कृष्ण कुमार साहू ने थाना टिकरापारा में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अब्दुल फिरनाज पर नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने और बाद में फरार होने का आरोप लगाया गया है।

नौकरी के नाम पर लिए पैसे, सालों से टालमटोल

शिकायतकर्ता के अनुसार, करीब 6 वर्ष पूर्व अब्दुल फिरनाज ने विधानसभा में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाकर ₹50,000 की रकम ली थी। इसके बाद न तो नौकरी दिलाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। इस दौरान आरोपी लगातार बहाने बनाता रहा और अंततः रायपुर छोड़कर दुबई फरार हो गया।

कई लोगों से लाखों की ठगी का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल फिरनाज ने सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि कई अन्य बेरोजगार युवाओं से भी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी पहले भरोसा जीतता था और पैसे लेने के बाद टालमटोल करने लगता था। कुछ समय बाद उसने रायपुर स्थित अपना कार्यालय भी बंद कर दिया।

पीड़ितों को अब तक नहीं मिला न्याय

पीड़ितों ने कई बार आरोपी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। थाना टिकरापारा में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी न तो फोन उठा रहा है और न ही किसी तरह से संपर्क में है।

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

कृष्ण कुमार साहू सहित अन्य पीड़ितों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और आरोपी अब्दुल फिरनाज को भारत लाकर सभी पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।

पुलिस और पीड़ितों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे भी इस तरह की ठगी का शिकार हुए हैं, तो बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

You may also like