Home » DGP-IG Conference: नवा रायपुर में हुई भव्य शुरुआत, देश के सर्वश्रेष्ठ थानों का हुआ सम्मान, कल PM Modi भी होंगे शामिल
DGP-IG Conference

DGP-IG Conference: नवा रायपुर में हुई भव्य शुरुआत, देश के सर्वश्रेष्ठ थानों का हुआ सम्मान, कल PM Modi भी होंगे शामिल

by Desk 1

DGP-IG Conference: नवा रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आयोजित तीन दिवसीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस की शुरुआत आज औपचारिक रूप से हो गई। दोपहर 2:30 बजे आयोजित उद्घाटन समारोह में देशभर से आए प्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि और विभिन्न श्रेणियों के पदक विजेता शामिल हुए। कार्यक्रम में इस वर्ष देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुरस्कार प्रदान किए।

देश के टॉप-3 थानों की रैंकिंग जारी

इस वर्ष दिल्ली का गाजीपुर थाना देश का सबसे बेहतरीन थाना चुना गया है।

पहला स्थान: गाजीपुर थाना, दिल्ली

दूसरा स्थान: पहरगांव थाना, अंडमान

तीसरा स्थान: कवितला (रायचूर) थाना, कर्नाटक

कुल 70 श्रेणियों में हुई प्रतियोगिता के बाद इन थानों को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है.

गाजीपुर थाने की सफलता की कहानी

गाजीपुर के थानेदार यू. बाला शंकरन ने बताया कि यह उपलब्धि विभिन्न महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर मिली है। इनमें— थाने में व्यवहार, साफ-सफाई, मामलों का त्वरित निपटारा, अपराधों में कमी और पेंडेंसी को कम करने जैसे कई कारक शामिल थे।

ये थे चयन के प्रमुख पैरामीटर्स

रैंकिंग के लिए कई श्रेणियों में मूल्यांकन किया गया, जिनमें शामिल हैं:

अपराध दर और गंभीर अपराधों में कमी

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम

साइबर अपराध की पहचान और कार्रवाई

CCTV निगरानी, पेट्रोलिंग व गश्त की गुणवत्ता

केस क्लियरेंस रेट, चार्जशीट फाइलिंग और जांच की गुणवत्ता

थानों का इन्फ्रास्ट्रक्चर, साफ-सफाई, महिला/बच्चों की सुविधा

जनता की संतुष्टि, पुलिस का व्यवहार तथा शिकायत निवारण

इन सभी बिंदुओं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले थानों को टॉप-3 में स्थान दिया गया।

तीन दिनों तक चलने वाला कॉन्फ्रेंस

IIM नवा रायपुर में आयोजित यह कॉन्फ्रेंस कुल 3 दिनों तक चलेगा।

प्रथम दिन 2 सत्र

दूसरे दिन 4 सत्र

तीसरे दिन 2 सत्र आयोजित होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सत्रों में शामिल होंगे, जबकि अमित शाह सभी आठ सत्रों में मौजूद रहेंगे। यह सम्मेलन वर्तमान कानून-व्यवस्था की परिस्थिति को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर पहुंचेंगे। वे स्पीकर निवास में रात्रि विश्राम करेंगे और कल से कॉन्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों में हिस्सा लेंगे।

You may also like