Cyclone Dana: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दाना चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा। इसके चलते प्रदेश में अगले 3-4 दिन बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही, 25 से 27 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान भी है। 25-26 अक्टूबर को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, और मौसम विभाग के अनुसार, यह रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
8 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी :
Cyclone Dana: छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद और गरियाबंद शामिल हैं, जहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अगले 3 दिनों के लिए बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
25 अक्टूबर_ सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले।
26 अक्टूबर_ बिलासपुर, रायपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले ।
27 अक्टूबर_ रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग।