प्रकृति की ओर : रायपुर के नेहरू गांधी उद्यान में प्रदेश स्तरीय “प्रकृति की ओर” प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें फल, फूल और सब्जियों की विभिन्न प्रदर्शनी और प्रतियोगिताएं रखी गईं। इस आयोजन में राज्यभर के कई स्कूल, कॉलेज और संस्थानों ने हिस्सा लिया।
इस आयोजन में पारस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, भाठागांव के बच्चों ने भी अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। संस्थान की छात्रा कीर्ति साहू और उनकी टीम ने संस्था की निदेशक कविता कुंभाज के सानिध्य में शानदार रंगोली प्रस्तुत की। इस रंगोली में छत्तीसगढ़ महतारी की छवि को धान और धान को रंग कर बड़े ही कलात्मक ढंग से उकेरा गया।
यह रंगोली न केवल पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संस्कृति को दर्शाती है, बल्कि बच्चों की सृजनात्मकता और कड़ी मेहनत का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। इस सराहनीय प्रदर्शन ने सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
इस आयोजन में बच्चों की भागीदारी और उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए संस्थान की निदेशक कविता कुंभाज ने कहा, “यह आयोजन हमारे बच्चों के लिए सीखने और अपनी संस्कृति से जुड़ने का एक शानदार माध्यम है।”