रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित सौर ऊर्जा जागरूकता एवं प्रोत्साहन अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के नागरिक केवल ऊर्जा उपभोक्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता बन रहे हैं।
सौर ऊर्जा को लेकर जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए सूर्य रथ रवाना
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका उद्देश्य लोगों को सौर ऊर्जा और पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देना है। इस दौरान उन्होंने 618 उपभोक्ताओं के खातों में 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 1.85 करोड़ रुपए की सब्सिडी का ऑनलाइन भुगतान भी किया।
जलवायु परिवर्तन से निपटने में सौर ऊर्जा एक कारगर कदम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण गंभीर चिंता के विषय हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए समर्पण के साथ कार्य कर रहा है।
हाफ बिजली बिल से आगे बढ़कर मुफ्त बिजली की ओर प्रदेश
सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है और हाफ बिजली बिल योजना से आगे बढ़ते हुए अब पूर्ण रूप से मुफ्त बिजली देने की दिशा में कार्य हो रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस योजना से जुड़ें और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में प्रदेश को अग्रणी बनाएं।
केंद्र और राज्य मिलकर दे रहे हैं वित्तीय सहयोग
सरकार बैंकिंग सिस्टम के जरिए आसान ऋण की सुविधा के साथ-साथ सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। सीएम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत लाभार्थियों को लेटर ऑफ अवार्ड दिए गए हैं, जिससे वे खुद सौर ऊर्जा का उत्पादन कर न केवल अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं बल्कि अतिरिक्त बिजली बेच भी रहे हैं।
बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक सफर
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2000 में जहां राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता केवल 1400 मेगावाट थी, आज वह बढ़कर 30,000 मेगावाट हो गई है और राज्य पड़ोसी राज्यों को भी बिजली की आपूर्ति कर रहा है। ऊर्जा क्षेत्र में 3.50 लाख करोड़ रुपए के एमओयू भी साइन किए जा चुके हैं।
छात्रों और विशेषज्ञों की सहभागिता
इस कार्यक्रम में राजनांदगांव के 12वीं के छात्र प्रथम सोनी ने सौर ऊर्जा की उपयोगिता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सीएम साय ने दो पुस्तकों – “Impact of Distributed Renewable Energy on Grid Stability” और “Agrivoltaics Performer Handbook” का विमोचन भी किया।
उत्कृष्ट वेंडरों को किया गया सम्मानित
पीएम सूर्यघर योजना को सफलतापूर्वक लागू करने में योगदान देने वाले वेंडरों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी, ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव, सीईओ राजेश राणा, और सौर ऊर्जा महासंघ के अध्यक्ष सुमन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।