Home » CGBSE ने जारी किया बोर्ड एग्जाम 2025 का टाइम टेबल, फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं…
CGBSE

CGBSE ने जारी किया बोर्ड एग्जाम 2025 का टाइम टेबल, फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं…

by Desk 1

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारणी औपचारिक तौर पर घोषित कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 12वीं कक्षा की परीक्षाएँ 20 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएँ 21 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएँगी।

मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

CGBSE के ताज़ा कार्यक्रम के मुताबिक,

12वीं बोर्ड एग्जाम 18 मार्च 2025 को समाप्त होंगे।

10वीं बोर्ड एग्जाम 13 मार्च 2025 तक आयोजित किए जाएँगे।

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी परीक्षा

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षाएँ प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ली जाएँगी। विद्यार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुँचने के निर्देश भी दिए गए हैं।

You may also like