रायपुर, CG Shri Samman Award: आगामी 22 मार्च 2025 को रायपुर शहर में ‘छत्तीसगढ़ श्री सम्मान पुरस्कार समारोह 2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह समारोह प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न आयु वर्गों के महिला-पुरुषों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रति उनके योगदान को बढ़ावा देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
आयोजन करने वाली संस्थाएँ और व्यवस्थापक:
CG Shri Samman Award: यह कार्यक्रम उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन, वी एम मैनेजमेंट और सिक्युरटास रायपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समारोह के आयोजक और व्यवस्थापक में डॉ. नवीन श्रीवास्तव, श्री जितेन्द्र सिंह चौधरी, श्रीमती कविता सिंह, श्रीमती मृणमय सिंह और श्रीमती मिनाक्षी गौतम शामिल हैं।
जज और ग्रूमर की भूमिका:
CG Shri Samman Award: समारोह में जज और ग्रूमर के रूप में HR सर, रूवेल साहू, हर्षिता अग्रवाल, डॉ. गुरप्रीत कौर, सुजाता यादव और रिंकू रजक कार्य करेंगे। कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे तनु जैन और गजेंद्र साहू।
मॉडल रनवे शो और ऑडिशन:
CG Shri Samman Award: कार्यक्रम में एक मॉडल रनवे शो भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए और उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस शो का ग्रैंड फिनाले होटल ट्राइटन, तेलीबांधा रायपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के ऑडिशन 2 मार्च 2025 को होटल ट्राइटन में दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक होंगे।
बॉलीवुड और राज्य सरकार से सहयोग:
CG Shri Samman Award: इस समारोह में बॉलीवुड से भी कलाकारों की उपस्थिति को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से भी इस आयोजन में सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने, सम्मानित व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और नए कलाकारों को पहचान दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।