Saturday, April 26, 2025
RO NO.....13028/29Join Paaras Institute
HomeकैरियरCBI Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती, 85000 रुपये तक...

CBI Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती, 85000 रुपये तक मिलेगा वेतन

CBI Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। CBI ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के तहत जोन आधारित अधिकारियों के लिए 266 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती नियमित रूप से की जाएगी, और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। जिनकी भर्ती होगी उन्हें 48,480 रुपए से लेकर 85,920 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा है।

इन जगहों पर इतने पदों पर होगी भर्ती :

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 266 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से विभिन्न जोनों के लिए रिक्तियां इस प्रकार हैं:

अहमदाबाद जोन – 123 पद
चेन्नई जोन – 58 पद
गुवाहाटी जोन – 43 पद
हैदराबाद जोन – 42 पद

शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा :

CBI Recruitment 2025: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यताएं रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य होंगे। उम्मीदवारों की आयु 30 नवंबर 2024 तक 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क:

CBI Recruitment 2025: अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये + GST है। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये + GST निर्धारित किया गया है।

 

 

Bholuchand Desk
Bholuchand Deskhttps://bholuchand.com/
"राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा जगत, खेल, टेक्नोलॉजी और संस्कृति जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिखना, एवं पाठकों को ताजगी और सटीकता के साथ सूचना प्रदान करना ही मेरा उद्देश्य है।"
रिलेटेड आर्टिकल
- Religious Travel - RO NO.....13028/29

मोस्ट पॉपुलर

error: Content is protected !!