Home » किफायती घर का सुनहरा अवसर: रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक लगेगा छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का आवास मेला…

किफायती घर का सुनहरा अवसर: रायपुर में 23 से 25 नवंबर तक लगेगा छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का आवास मेला…

by Desk 1

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में 23 से 25 नवंबर तक भव्य आवास मेला आयोजित करने जा रहा है। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेले की रूपरेखा बताते हुए कहा कि घर खरीदने वालों के लिए यह एक बड़ा अवसर होगा। मेले में 1% बुकिंग शुल्क, ऑन-स्पॉट साइट विजिट, और बैंक फाइनेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

हाउसिंग बोर्ड को कर्ज से बाहर निकालकर मजबूत बनाया गया — मंत्री चौधरी

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 में सरकार के सत्ता में आने के समय हाउसिंग बोर्ड पर 790 करोड़ रुपए का भारी कर्ज था। सरकार ने पिछले वर्ष एकमुश्त भुगतान कर इस कर्ज को पूरी तरह समाप्त कर दिया। हाउसिंग बोर्ड के 10 हजार से ज्यादा पुराने मकान, जो लंबे समय से नहीं बिक पा रहे थे, उन्हें OTS-2 योजना के तहत बेचकर बोर्ड की आर्थिक स्थिति सुधारी गई।

2060 करोड़ के निर्माण कार्य शुरू, एक वित्तीय वर्ष में 600 करोड़ का कारोबार

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों में 2060 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां पिछली सरकार के कार्यकाल में 5 वर्षों में बोर्ड का कारोबार 250 करोड़ के आसपास था, वहीं इस आर्थिक वर्ष में बोर्ड ने 600 करोड़ का रिकॉर्ड कारोबार किया है। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें वास्तु परामर्श, BIS से संबंधित जानकारी, और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्शन भी शामिल होंगे।

2000 करोड़ की आवासीय योजनाएं होंगे लॉन्च

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड लगभग 2000 करोड़ रुपए की नई आवासीय योजनाओं की शुरुआत करेगा। मेले में पूरे राज्य की आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी और स्पॉट बुकिंग की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। इन योजनाओं में लगभग 70% घर कमजोर आय वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे।

राज्योत्सव में हाउसिंग बोर्ड के स्टॉल को मिली बड़ी सफलता

हाल ही में आयोजित राज्योत्सव 2025 में हाउसिंग बोर्ड द्वारा दिखाई गई योजनाओं को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला। हजारों नागरिकों ने स्टॉल पर जाकर आवासीय परियोजनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी स्टॉल का निरीक्षण कर बोर्ड की योजनाओं की सराहना की।

2027 तक हर परिवार को पक्का घर देने का संकल्प — ओपी चौधरी

मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक प्रदेश में हर परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह आवास मेला आम नागरिकों को किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।

किफायती आवास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता — बोर्ड अध्यक्ष

हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने कहा कि पिछले दो वर्षों में बोर्ड ने कई जनहितैषी योजनाएँ शुरू की हैं। वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 (OTS-2) के तहत भवन मूल्य में 30% तक की छूट देकर हजारों परिवारों को घर प्रदान किए गए हैं। उनके अनुसार यह आवास मेला छत्तीसगढ़ के आवासीय विकास की दिशा में नई शुरुआत साबित होगा।

“यह मेला सपनों को घर देने का उत्सव है”— मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2000 करोड़ की नई योजनाएं न केवल आवासीय विकास को नई दिशा देंगी बल्कि कमजोर से लेकर मध्यम आय वर्ग के परिवारों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराएंगी।
सीएम ने इस मेले को “सपनों को आकार देने का उत्सव” बताया।

You may also like