रायपुर: स्थित पारस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सभागार में एक गरिमामय एवं भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोध, शिक्षा, पर्यावरण और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शोधार्थियों को पीएचडी समतुल्य मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
एमबीआर म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी ने दिया सम्मान
यह मानद उपाधि हरियाणा स्थित एम.बी.आर. म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की गई। यूनिवर्सिटी की ओर से यह सम्मान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए शोधपरक एवं विशिष्ट कार्यों के लिए दिया गया।
इन शोधार्थियों को मिली मानद डॉक्टरेट
समारोह में निम्न शोधार्थियों को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया—
शेख मोहम्मद उस्मान — शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान
मकरध्वज श्रीवास्तव — शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य
सावित्री लक्ष्मी जी — शिक्षा, कला, संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएँ
विशिष्ट अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में SCERT रायपुर की स्कूल लीडरशिप एकेडमी के नोडल अधिकारी श्री डी. दर्शन, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रांत अध्यक्ष डॉ. उदयभान सिंह चौहान, जीएसटी विभाग से श्री एम. राजीव, श्री एल.एन. लाहोटी, श्रीमती पायल नागरानी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
पारस ग्रुप ऑफ एजुकेशन की संचालिका डॉ. कविता कुम्भज एवं अन्य गणमान्यजनों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
शिक्षा और समाजसेवा का प्रेरणादायी संदेश
समारोह का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी एवं गरिमामय रहा। वक्ताओं ने शिक्षा, शोध और समाजहित से जुड़े कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संदेश दिया। उपस्थित अतिथियों ने सभी सम्मानित शोधार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

