उत्तराखंड स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में प्राइमरी टीचर (PRT) के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई जिलों में आवेदन 9 नवंबर से ही चल रहे हैं और अब अंतिम तिथियाँ करीब आने लगी हैं। चूंकि यह भर्ती पूरी तरह ऑफलाइन मोड में हो रही है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने जिले की लास्ट डेट चेक कर जल्द से जल्द आवेदन पूरा करें।
यह भर्ती अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और देहरादून सहित कई जिलों के लिए निकाली गई है। विभिन्न जिलों की अंतिम तिथियाँ 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच तय की गई हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
जिलों के अनुसार रिक्तियों का विवरण
उत्तरकाशी – कुल 158 पद
सामान्य रिक्तियां: 90
बैकलॉग पद: 68
अल्मोड़ा – कुल 158 पद
सामान्य रिक्तियां: 90
बैकलॉग पद: 68
पौड़ी – कुल 236 पद
सामान्य: 201
SC: 39
OBC: 28
EWS: 20
ST: 8
अनारक्षित: 106
दिव्यांगजन हेतु क्षैतिज आरक्षण: 8
बैकलॉग: 35
SC: 29
ST: 6
शैक्षणिक योग्यता
PRT पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और निम्न में से कोई एक डिप्लोमा/डिग्री होना आवश्यक है:
D.El.Ed. (2 वर्ष)
चार वर्षीय B.Ed.
D.Ed. (Special Education)
इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि तक मार्कशीट/डिग्री उपलब्ध होना ज़रूरी है।
अनुभव व अन्य आवश्यकताएँ
वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं।
अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
उम्मीदवार का TET-I (शिक्षक पात्रता परीक्षा-I) पास होना अनिवार्य है।
वेतनमान
चयनित PRT शिक्षक को मिलेगा—
ग्रेड पे III – लेवल 06
₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 42 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

