Home » Dharmendra passes away: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन, बेटे सनी देओल ने दी मुखाग्नि
Dharmendra Passes Away

Dharmendra passes away: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन, बेटे सनी देओल ने दी मुखाग्नि

by Desk 1

Dharmendra passes away: बॉलीवुड के महान अभिनेता और ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, संजय दत्त और अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे।

कुछ समय से अस्वस्थ थे धर्मेंद्र

बीते कुछ महीनों से धर्मेंद्र उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे। 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और डॉक्टरों ने घर पर ही इलाज जारी रखने की सलाह दी। धर्मेंद्र अपने जुहू स्थित देओल बंगले में रह रहे थे, जहां बेटे सनी देओल और पहली पत्नी प्रकाश कौर सहित परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ मौजूद थे।

फिल्म जगत में गम का माहौल

धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक छा गया। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। सलमान खान, आमिर खान समेत कई दिग्गज भी देओल परिवार का दुख बांटने पहुंचे। सलमान खान और धर्मेंद्र के रिश्ते हमेशा खास रहे। धर्मेंद्र कई बार सलमान को अपना “तीसरा बेटा” कहकर संबोधित करते थे।

एक युग का अंत: करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा— “यह एक युग का अंत है। धर्मेंद्र एक मेगास्टार थे… भारतीय सिनेमा की एक महान विरासत… उनका स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा याद रखा जाएगा।”

300 से अधिक फिल्मों के रहे सुपरस्टार

धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के सबसे चमकदार सितारों में से एक रहे। अपने सात दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ जैसी फिल्में आज भी दर्शकों की यादों में बसी हुई हैं।
उनका डायलॉग— “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना” आज भी लोगों की ज़ुबान पर है।

अगले महीने रिलीज होगी आखिरी फिल्म

89 वर्ष की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में सक्रिय थे। हाल ही में वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, जिसमें वे अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई देंगे, 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। हालांकि, दुख की बात है कि धर्मेंद्र इसके प्रीमियर से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए।

You may also like