बस्तर: अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुंडम गांव पहुंचे। गुंडम वह इलाका है, जहां एक साल पहले तक नक्सलियों की सरकार चलती थी। इस क्षेत्र में नक्सलियों की जनताना सरकार का प्रभाव था, लेकिन अब यह पूरी तरह से सुरक्षा बलों के नियंत्रण में आ चुका है। आज, गृहमंत्री अमित शाह ने इस गांव का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से वादा किया कि अगले एक साल में इस गांव में सभी पक्के मकान और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
1000 नक्सली गिरफ्तार , 837 ने किया आत्मसमर्पण :
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि अब किसी को नक्सलवाद के कारण अपना परिजन न गंवाना पड़े इसके लिए इस समस्या को पूरी तरह समाप्त करना है और इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार 3 मोर्चों पर दृढ़ता से काम कर रही है। गृह मंत्री ने कहा कि जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनका समाज की मुख्यधारा में स्वागत है, जो हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ते, उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास और जो किसी की जान लेने पर आमादा हैं, उन्हें सज़ा दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि एक साल के अंदर छत्तीसगढ़ में 287 नक्सलियों को मारा गया, लगभग 1000 नक्सली गिरफ्तार हुए और 837 ने आत्मसमर्पण किया।
हर गांव में होंगे पक्के मकान :
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के कारण पिछड़े गांवों और लोगों के कल्याण के लिए चरणबद्ध योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की विकास योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मज़बूत समर्थन और सहयोग प्राप्त है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए 15 हज़ार आवास स्वीकृत किए हैं और हर गांव में सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का 100 प्रतिशत सैचुरेशन और उनमें नक्सलवाद के कारण पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता देने का काम भी किया जा रहा है।