रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का निधन हो गया है। आज सुबह 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली,गोपाल व्यास RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। 1975 से 1977 तक आपातकाल के दारौन रायपुर की जेल में बंद रहे। कुछ दिन पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता दिलाई थी।
सीएम साय ने जताया शोक:
पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निधन पर सीएम साय ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है कि हम सबके वरिष्ठ और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री गोपाल व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य रहे, साथ ही लोकतंत्र सेनानी के रूप में वे 1975-1977 तक मीसाबंदी भी रहे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”