नई दिल्ली: अगर आप गूगल, एप्पल, फेसबुक या टेलीग्राम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने एक गंभीर साइबर अलर्ट जारी किया है। इस एडवाइजरी के अनुसार, दुनिया भर में 16 अरब से अधिक पासवर्ड लीक हो चुके हैं, जो अब डार्क वेब पर बेचे जा रहे हैं।
साइबर हमले में बड़ी सेंधमारी
यह पासवर्ड चोरी एक एडवांस्ड मैलवेयर के जरिए की गई है, जिसे इन्फोस्टीलर कहा जा रहा है। इस मैलवेयर ने गूगल, एप्पल, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी यूजर जानकारियों को चुराकर उन्हें डार्क वेब पर बेचने के लिए डाल दिया है। इससे यूजर्स की डिजिटल सुरक्षा, बैंकिंग जानकारी, ईमेल अकाउंट्स, और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
CERT-In ने क्यों जताई चिंता?
CERT-In ने इसे साइबर इमरजेंसी माना है और सभी नागरिकों से कहा है कि वे अपने सभी जरूरी अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर तुरंत एक्शन लें, ताकि उनकी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग न हो।
बचाव के लिए जरूरी उपाय:
तुरंत बदलें पासवर्ड
सभी महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म्स (Google, Apple, Facebook, Telegram आदि) के पासवर्ड तुरंत अपडेट करें।
एक ही पासवर्ड कई जगह न इस्तेमाल करें।
मजबूत पासवर्ड का करें उपयोग
पासवर्ड में कैपिटल और स्मॉल लेटर्स, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स (जैसे @, #, $) शामिल करें।
जैसे उदाहरण: P@ssW0rd!23
2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को करें एक्टिवेट
इससे लॉगिन के समय आपके मोबाइल पर OTP आएगा और आपकी सुरक्षा दोगुनी हो जाएगी।
संदिग्ध ईमेल और लिंक से रहें दूर
किसी भी अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें, खासकर यदि वे पासवर्ड या निजी जानकारी मांग रहे हों।