डॉ. गीतांजलि पंकज को मिलेगा “यंग सोशल चेंजमेकर अवार्ड”, भारत मंडपम में होगा सम्मान

डॉ. गीतांजलि पंकज
Share this
नई दिल्ली / छत्तीसगढ़ — कला, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने वाली प्रतिष्ठित संस्था निफा (National Integration for Artists & Activists) अपनी 25वीं वर्षगांठ यानी सिल्वर जुबली मनाते हुए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस अवसर पर डॉ. गीतांजलि पंकज को “यंग सोशल चेंजमेकर अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा, जो शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्यों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मिलेगा।
निफा सिल्वर जुबली: “भारत मंडपम”, नई दिल्ली में ऐतिहासिक आयोजन
निफा ने राष्ट्रीय स्तर पर यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक जिले से एक महिला और एक पुरुष को भारत मंडपम, नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में कोई पंजीयन शुल्क नहीं लिया गया है — जिससे आयोजन की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
इस चार दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे:
मॉरिशस के माननीय राष्ट्रपति (मुख्य अतिथि)
विश्व विख्यात कत्थक नृत्यगुरु की सांस्कृतिक प्रस्तुति
यंग सोशल चेंजमेकर अवार्ड, World Record of Excellence (England) प्रमाणपत्र, टी‑शर्ट और मोमेंटो से सम्मान
अंतिम दिवस पर कुरुक्षेत्र भ्रमण; दिल्ली-भारत मंडपम के बाद करनाल में विशेष कार्यक्रम
पुरस्कार एवं सम्मान
प्रत्येक राज्य में चयनित महिला और पुरुष को ₹10,000 नकद पुरस्कार
राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को ₹50,000 का भव्य इनाम
51 यंग उद्यमियों को विशेष सम्मान
डॉ. गीतांजलि पंकज को यह सम्मान विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण में उनके पीएचडी शोध और निरंतर सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा।
निफा की भूमिका और महत्व
निफा के संस्थापक श्री प्रीतपाल सिंह पन्नू बताते हैं कि उनका उद्देश्य देशभर के कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देना है। पिछले 25 वर्षों से संगठन ने सामाजिक परिवर्तन और सांस्कृतिक संवर्धन की दिशा में निरंतर काम किया है। निफा की गोवा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रियंका बिस्सा ने कहा, “हमारे छत्तीसगढ़ के जिले से भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन वर्षों की मेहनत का परिणाम है। देश की प्रगति के लिए युवाओं को नयी सोच और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”