रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर 23 जनवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करने जा रही है। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
आज से ऑनलाइन मिलेगी टिकट
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के अनुसार मैच की टिकट बिक्री आज से ऑनलाइन शुरू हो गई है। दर्शक ticketgenie.in वेबसाइट के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं। ऑनलाइन एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट बुक कर सकेगा।
टिकट की कीमतें 2000 से 25 हजार तक
CSCS ने अलग-अलग कैटेगरी में टिकट की दरें तय की हैं।
अपर सिटिंग की टिकट ₹2000, जबकि लोअर सिटिंग की टिकट ₹2500, ₹3000 और ₹3500 में उपलब्ध होगी।
इसके अलावा सिल्वर सिटिंग ₹7500, गोल्ड ₹10,000, प्लैटिनियम ₹12,500 और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट ₹25,000 तय की गई है।
छात्रों के लिए विशेष टिकट व्यवस्था
स्टूडेंट्स के लिए भी विशेष सुविधा दी गई है। छात्रों को ₹800 में टिकट मिलेगी, हालांकि टिकट काउंटर से एक छात्र को केवल एक ही टिकट प्रदान की जाएगी।
स्टेडियम में फूड व्यवस्था भी रहेगी पारदर्शी
मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर फूड स्टॉल पर रेट लिस्ट और मेन्यू स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। फूड बेचने वाले कर्मचारियों की टी-शर्ट पर भी खाने की कीमत लिखी जाएगी, जिससे दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो।

